बलरामपुर। नगर के मोहल्ला पहलवारा में शनिवार रात अनियंत्रित एक ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। युवकों की मौके पर मौत हो गई ।
देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साईडडीह मदारा निवासी गणेश (२१) तथा मुरली (२०) शनिवार रात हरिहरगंज बाजार के निकट शेखरपुर गांव में रिश्तेदार के यहां गए थे। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। नगर के पहलवारा मोहल्ले में हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक के साथ फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से ट्रक की लोकेशन तलाशी जा रही है।
Leave a comment