Home प्रयागराज अपराधियों-माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा: योगी
प्रयागराज

अपराधियों-माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा: योगी

Share
Share

प्रयागराज (फूलपुर)। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा की। कहा कि सारे माफिया सपा के पीडीए की उपज हैं। पहले दिन दहाड़े विधायकों की हत्या होती थी। देख सपाई बिटिया घबराई यहीं सपा और पीडीए का चरित्र है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का जमावड़ा। कृष्णानंद राय और राजू पाल की दिन दहाड़े हत्या हुई।
माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे माफिया सपा से ही जुड़े थे। सीएम योगी रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज में कोटवां स्थित तिलक इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभआ को संबोधित कर रहे थे।योगी ने कहा कि पहले जनता का पैसा सैफई घराने के पास पैसा चला जाता था। उनके कारिंदों के पास चला जाता था। यह पीडीए नहीं प्रोडक्शन हाउस है दंगाइयों का। यूपी का कोई माफिया ऐसा नहीं है जो सपा का शागिर्द न हो। माफिया अतीक और मुख्तार, खान मुबारक यह सभी सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज है। सपा मूल्यों के लिए स्थापित किया गया था। जिस मूल्यों के लिए सपा की स्थापना की गई थी, आज की सपा उससे भटक गई है। समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों का जमावड़ा है। देख सपाई बिटिया घबराई। यही सपा का चरित्र है। अयोध्या और कन्नौज, लखनऊ और हरदोई में बेटियों के साथ रेप किया गया। बेटियों के साथ अन्याय करोगे तो जहन्नुम में पहुंचाने का कार्य करूंगा।

कांग्रेस की क्या मजबूरी है 370 की वापसी के पीछे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने 370 की वापसी के पीाछे कांग्रेस और इंडी गठबंधन की क्या मजबूरी है। जम्मू कश्मीर की सरकार ने 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव पास किया है। यह 370 आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए वापस किया जा रहा है। मोदी सरकार इसको कभी वापस नहीं होने देगी। पूरे देश में एक निशान और एक ही विधान रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगे। वह करीब तीन बजे प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज कोटवां स्थित तिलक इंटर कॉलेज में पहुंचे। मंच पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल, सांसद प्रवीण पटेल, मंत्री राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, महापौर गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज की धरती को सीएम ने किया नमन
भाषण शुरू करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की धरती को नमन किया। कहा कि यह क्षेत्र गंगा की आंचल में स्थित है। यहां पर भगवान प्रयागराज और मां गंगा की असीम कृपा है। यह क्षेत्र पावन और पूज्य है। यहां से हर व्यक्ति की आस्था जुड़ी है। यह वर्ष प्रयागराज के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि 12 साल के बाद यहां पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। पीएम मोदी ने यूनेस्को की सूची में कुंभ को सांस्कृतिक धरोहर की मान्यता दिलाने का कार्य किया है।

दस वर्ष में बदली भारत की तस्वीर और तकदीर
योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने दस वर्ष में देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। साथ ही यूपी और प्र यागराज भी इससे अछूता नहीं रहा है। बिना हटे, रुके बिना और बिना थके डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। कभी यूपी अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था। पहचान का संकट था। बेटी और बहन की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। किसान आत्महत्या करता था। व्यापारी असुरक्षित था। नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी। सपा शासन में नौकरी पहले ही नीलाम हो जाती थी। किसानों को शासन की सुविधा का लाभ नहीं मिलता था। गरीबों को राशन नहीं मिलता था।

अपने विचारों से भटक गई है सपा
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई हैं। जिन स्वनाम धन्य राजनीतिज्ञों जय प्रकाश नारायण जेपी, राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह, चंद्रशेखर आदि ने जिस राजनीतिक शुचिता और मूल्यों को लेकर सपा का गठन किया था आज की सपा में उन मूल्यों का अभाव है। आज सपा माफिया और अपराधियों की रहनुमा बनकर रह गई है। पार्टी में अपराधियों और माफिया का जमावड़ा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
प्रयागराजमुख्य समाचार

फर्जी हस्ताक्षर करके बनाई कॉलेज की दूसरी कमेटी, 13 के खिलाफ केस दर्ज

फूलपुर स्थित गोमती इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का मामला प्रयागराज। फूलपुर...

अयोध्याप्रयागराजमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी : विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी पीडीएम

पीडीएम घटक दलों की समन्वय बैठक में हुआ फैसला अयोध्या। पीडीएम गठबंधन...

देशप्रयागराजमुख्य समाचारलखनऊ

लखनऊ व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर हटाए गए

अमरेंद्र सेंगर को लखनऊ और तरुण गाबा को प्रयागराज की जिम्मेदारी कई...

अयोध्यादेशप्रयागराजमुख्य समाचारलखनऊ

अयोध्या और प्रयागराज में बनेगा अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, देखा डिजाइन लखनऊ। रामनगरी...