महिला ने २,६४५ लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान
अमेरिका की एक महिला ने ब्रेस्ट मिल्क दान करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। महिला अभी तक 2600 लीटर से अधिक दूध दान कर चुकी है। महिला ने दूध दान करना 2010 से शुरू किया था। महिला ने बताया कि दूध दान करने के बारे में उसे एक नर्स से जानकारी मिली थी। साल 2014 में भी महिला सबसे अधिक ब्रेस्ट मिल्क दान करके विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है।
मुंबई। एक महिला ने अपना खुद का दूध दान करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। महिला अब तक सैकड़ों बच्चों की सहायता कर चुकी है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने 2,645.58 लीटर दूध दान किया है। इस महिला का नाम एलिस ओगलेट्री है। 36 वर्षीय ओगलेट्री अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। साल 2014 में भी ओगलेट्री यह कीर्तिमान बना चुकी हैं। तब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध का दान किया था। 10 साल बाद ओगलेट्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महिला का दान किया गया दूध नॉर्थ टेक्सास स्थित मदर्स बैंक को दिया गया है। हालांकि महिला ने अभी तक आंकड़ों से कहीं ज्यादा दान किया है। नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक के मुताबिक एक लीटर स्तन दूध समय से पहले जन्म लेने वाले 11 बच्चों को पोषण दे सकता है। अनुमान के मुताबिक महिला ने अभी तक कुल 350,000 से अधिक दुधमुंहे बच्चों की मदद की है।
2010 से शुरू किया दूध का दान
एलिस ने कहा कि मेरा दिल बहुत बड़ा है। आखिरकार, मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं अच्छे कामों के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती, क्योंकि मेरा एक परिवार है, जिसका मुझे भरण-पोषण करना है। इसलिए दूध दान करना ही सही लगा। महिला ने बताया कि साल 2010 से मैंने अपने पहले बेटे के जन्म के बाद दूध दान करना शुरू किया। बेटा अब 14 साल का है।
मदर्स बैंक ने मुझे बताया कि एक औंस दूध से समय से पहले जन्म तीन बच्चों को पोषण दिया जा सकता है। इस आंकड़े के मुताबिक अभी तक मैं 350,000 से अधिक शिशुओं की मदद कर चुकी हूं। हालांकि यह विश्व रिकॉर्ड सिर्फ 89,000 औंस दूध पर बना है। इसके आलावा मैंने टिनी ट्रेजर्स को लगभग 37,000 औंस और अपने दोस्तों को कुछ सौ औंस दूध दान कर चुकी हूं।
नर्स से मिली दूध दान करने की जानकारी
महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि खुद के दूध को भी दान किया जा सकता है। पहले बेटे के जन्म के वक्त मुझे सामान्य महिलाओं की तुलना में अधिक दूध बन रहा था। अधिक दूध को फेंक देती थी। मुझे नहीं पता कि अधिक दूध बनाना एक अनोखी क्रिया है। दुनिया भर में कई महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं। ओगलेट्री ने कहा कि जब हम पहले बच्चे के जन्म के समय में अस्पताल में थे तब मैं नर्सों के फ्रीजर में अपना दूध भर देती थी। तभी एक नर्स ने दूध दान करने के बारे मे बताया। इसके बाद से दूध दान करने का यह सिलसिला जारी हुआ। महिला के मुताबिक दूध का दान दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है।
Leave a comment