लखनऊ। बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में रेलवे फाटक तथा बुढ़वल स्टेशन परिसर में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया के निर्देशन, संरक्षा सलाहकार मनोज कुमार पांडेय एवं अरविन्द कुमार की उपस्थिति में शनिवार को काकुल फाउंडेशन की ओर से नुक्कड नाटक के माध्यम से समपार के प्रयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत स्थानों से पार न करने, केवल रेलवे फाटकों से ही ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव न डालने, रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से उचित दूरी बनाए रखने के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया गया।
Leave a comment