देवरिया। जनपद के थाना मदनपुर क्षेत्र के ग्राम टड़वा में 21 जुलाई को जमीनी विवाद में अच्छेलाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी केवला देवी की तहरीर पर पुलिस ने रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
विवेचना के दौरान शनिवार को मदनपुर पुलिस ने महेन मन्दिर मदनपुर, बरहज सीमा पर भठ्ठे के पास से आरोपी रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान निवासी ग्राम छोटी बेवरी थाना गोला जनपद गोरखपुर और पुरूषोत्तम उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम भैंसहा बाजार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुरना नाला पुल के पास आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
Leave a comment