देवरिया। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आई शिकायत के आधार पर ग्राम सभा जगदीशपुर तहसील भाटपाररानी में चकबंदी के बाद लगभग 42 वर्ष से अभिलेख में दर्ज पुरानी सडक़ से संबंधित विवाद का निस्तारण अब हो सका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच की गई।
यह सडक़ भाटपार रानी, हरेराम चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम जगदीशपुर से ग्राम बसावन चक को जोड़ती है। करीब दो किलोमीटर सडक़ पर ग्राम सभा जगदीशपुर में प्राथमिक विद्यालय के निकट 42 वर्षों से विवाद के कारण अवरुद्ध ती। उपजिलाधिकारी भाटपाररानी की अध्यक्षता में राजस्व टीम व थानाध्यक्ष श्रीरामपुर विवाद का निस्तारण कराया गया। कई दशक बाद सडक़ का विवाद सुलझने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Leave a comment