कौशाम्बी। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी और गेट एवं सडक़ निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
डीएम गल्र्स एवं ब्वायज हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान खिडक़ी तथा सेनेटरी के कार्यों को और टीम लगाकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने लेक्चर थियेटर में शेष फिनीशिंग कार्यों तथा ऑडिटोरियम के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने लिफ्ट लगाने और उसे चालू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनीमल होल्ड एरिया, क्लास रूम, एनाटॅामी हाल, शवलेपन कक्ष, डायनिंग हाल आदि को भी देखा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरिओम सिंह, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment