सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को इटवा तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कोर्ट का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पेशकार के उपस्थित ने होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पेशकार के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही तहसील डुमरियागंज स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया।
डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि कई वर्ष से लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराए। इसी प्रकार तहसीलदार कोर्ट एवं नायब तहसीलदार कोर्ट को भी देखा। बाढ़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि अब कोई भी गांव मैरूण्ड नहीं है। जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम से ग्राम पंचायत इमिलिया की आशा दीदी से टेलीफोन से बात की। गांव की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा आरके पटल, नजारत, भूलेख आदि पटलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लेखपाल की सर्विस बुक और जीपीएफ पासबुक आदि का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान लेखपाल जीपीएफ पासबुक में इन्ट्री न होने पर सुनील श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक का स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपने कार्यो का सही तरीके से निर्वहन न करने पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब किया।
Leave a comment