Home लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में
लखनऊ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में

Share
Share

एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयेाजन

बाँदा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयेाजन किया गया, उक्त प्रशिक्षण डा0 रविराज आर0एन0टी0डी0 आफीसर द्वारा दिया गया।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन  कार्यक्रम आई0डी0ए0-2024  ‘‘10 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा,बैठक में राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम आई0डी0ए0-2024  के संचालन के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को 100 मिग्रा0 की 1 टैबलेट,6 वर्षसे 14 वर्ष के बच्चों के लिये 200 मिग्रा0 की 2 टैबलेट तथा 15 वर्ष व इस से अधिक उम्र के लिये 300 मिग्रा0 की 3 टैबलेट डी0ई0सी0 के साथ-साथ सभी को 400 मिग्रा0 की 1 टैबलेट एल्बेन्डाजाल एवं 1 टैब आइवरमेक्टिन खाना खाने के बाद खिलाई जानी है।उक्त के क्रम में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियों को उक्त दवा नहीं खिलाई जानी है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक के 2 साइट कुल 8 साइटों को चिन्हित कर रात्रीकालीन सर्वे किया गया,जिसमें 5420 एकत्रित ब्लड स्लाइडें एकत्रित की गई,जिसकी जॉच में 84 माइक्रों फाइलेरिया धनात्मक रोगी पायें गये है।फाइलेरिया रोग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने सभी को अवगत कराया,कि उक्त रोग मच्छर के काटने से होता है,इस रोग में हांथ,पैर, हाइड्रोसील,स्तन आदि का सामान्य से अधिक मोटा हो जाता है।जनपद की कुल 2106923 जनसंख्या को फाइलेरिया रोग की दवा खिलाई जायेगी।इस सन्दर्भ में जन सामान्य से अपेक्षा की जाती है,कि जब आपके पास ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर  दवा लेकर पहुंचे तो फाइलेरिया की दवा खाकर फालेरिया रोग के नियंत्रण में सहयोग करें।उक्त बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा0 अजय कुमार,नोडल अधिकारी वेक्टर वोर्न डा0 मुकेश पहाडी,जिला मलेरिया अधिकारी,श्रीमती पूजा अहेरवार,डा0 रविराज एन0टी0डी0 रीजनल नोडल अधिकारी पाथ,डा0 निशान्त जोनल कोअर्डिनेटर डब्ल्यू0 एच0ओ0।प्रदीप कुमार जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार,अतुल कुमार, बायोलॅाजिस्ट,विजय बहादुर,सहायक मलेरिया अधिकारी,समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक,असिस्टेंन्ट प्रोफेसर डा0 दिवाकर,डा0 वत्सना, कम्यूनिटी मेडीसिन रानी दुर्गावती मेडीकल कालेज तथा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,बी0पी0एम0, वी0सी0पी0एम0 उपस्थित रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...

मुख्य समाचारलखनऊ

समाज के उत्थान के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : डॉ. अनूप श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कायस्थ पाठशाला राजधानी। लखनऊ...