एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयेाजन
बाँदा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयेाजन किया गया, उक्त प्रशिक्षण डा0 रविराज आर0एन0टी0डी0 आफीसर द्वारा दिया गया।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आई0डी0ए0-2024 ‘‘10 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा,बैठक में राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम आई0डी0ए0-2024 के संचालन के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को 100 मिग्रा0 की 1 टैबलेट,6 वर्षसे 14 वर्ष के बच्चों के लिये 200 मिग्रा0 की 2 टैबलेट तथा 15 वर्ष व इस से अधिक उम्र के लिये 300 मिग्रा0 की 3 टैबलेट डी0ई0सी0 के साथ-साथ सभी को 400 मिग्रा0 की 1 टैबलेट एल्बेन्डाजाल एवं 1 टैब आइवरमेक्टिन खाना खाने के बाद खिलाई जानी है।उक्त के क्रम में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियों को उक्त दवा नहीं खिलाई जानी है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक के 2 साइट कुल 8 साइटों को चिन्हित कर रात्रीकालीन सर्वे किया गया,जिसमें 5420 एकत्रित ब्लड स्लाइडें एकत्रित की गई,जिसकी जॉच में 84 माइक्रों फाइलेरिया धनात्मक रोगी पायें गये है।फाइलेरिया रोग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने सभी को अवगत कराया,कि उक्त रोग मच्छर के काटने से होता है,इस रोग में हांथ,पैर, हाइड्रोसील,स्तन आदि का सामान्य से अधिक मोटा हो जाता है।जनपद की कुल 2106923 जनसंख्या को फाइलेरिया रोग की दवा खिलाई जायेगी।इस सन्दर्भ में जन सामान्य से अपेक्षा की जाती है,कि जब आपके पास ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर दवा लेकर पहुंचे तो फाइलेरिया की दवा खाकर फालेरिया रोग के नियंत्रण में सहयोग करें।उक्त बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा0 अजय कुमार,नोडल अधिकारी वेक्टर वोर्न डा0 मुकेश पहाडी,जिला मलेरिया अधिकारी,श्रीमती पूजा अहेरवार,डा0 रविराज एन0टी0डी0 रीजनल नोडल अधिकारी पाथ,डा0 निशान्त जोनल कोअर्डिनेटर डब्ल्यू0 एच0ओ0।प्रदीप कुमार जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार,अतुल कुमार, बायोलॅाजिस्ट,विजय बहादुर,सहायक मलेरिया अधिकारी,समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक,असिस्टेंन्ट प्रोफेसर डा0 दिवाकर,डा0 वत्सना, कम्यूनिटी मेडीसिन रानी दुर्गावती मेडीकल कालेज तथा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,बी0पी0एम0, वी0सी0पी0एम0 उपस्थित रहें।
Leave a comment