सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार और उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पेड़ारी खुर्द में राहत सामग्री का वितरण किया।
बाढ़ प्रभावित लोगों से सांसद ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका में जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन आप के साथ खड़ा है। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पायेगी। बाढ़ के दौरान जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनका सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलायी जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा मैरूण्ड गांवों एवं बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव की व्यवस्था की गयी है। बाढ़ प्रभावित गांवों में लेखपालों को लगाया है। वे लोगों को राहत सामग्री व लंच पैकेट आदि उपलब्ध करायेंगे। गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रसव के लिए उन्हें निकट के सीएचसी/पीएचसी में पहुंचाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें समस्या का निराकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पेड़ारी बुजुर्ग गोविन्द पासवान, लेखपाल, अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment