अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल की सहारा ट्रेड सेंटर इकाई का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र उपस्थित थे।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सहारा ट्रेड सेंटर का गठन करते हुए सैकड़ों व्यापारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से अयोध्या रोड के वरिष्ठ व्यापारी नेता अभिषेक चौहान को मुख्य संरक्षक चुना गया। वे अयोध्या रोड के महामंत्री पद पर कार्यरत रहेंगे। इसके साथ संरक्षक राजू जायसवाल, अरविंद दुबे, मुख्य संयोजक विनीत चंद्र, विधि सलाहकार मुकेश सिंह, अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष आयुष दुबे, रितेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, संदीप द्विवेदी, मोहम्मद दाऊद, जितेन जायसवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके साथ अनूप सिंह, महेश जैसवाल. आशीष कुमार अवस्थी, सूरज बिरवा, सैफ अहमद खान, मोहम्मद आसिफ को उपाध्यक्ष पद पर मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, मनमहेश माल, संगठन मंत्री रवि सोनकर, अमर दुबे, दिलीप कुमार कश्यप, अजय कुमार सेठ, मोहम्मद मसूद सिद्दीकी. इमरान खान, वीरेंद्र लोधी, मोहम्मद तनवीर, राकेश गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफी तथा मंत्री पद पर अब्दुल अहद, विशाल मिश्रा, मोहम्मद नदीम, रजाक खान आमिर, मनीष गुप्ता, फरीद अहमद, हर्ष वर्मा, निहाल अहमद, राजकमल, शिवांशु गुप्ता, प्रचार मंत्री पद पर मोहम्मद आमिर, गौरव सिंह, मोहम्मद युसूफ राजा, मोहम्मद खालिद, विनोद चौहान, कपिल श्रीवास्तव, बनवारी लाल पांड,े अंकित कुमार रावत, सिफत अली तथा सलाहकार पद पर राकेश अग्रवाल, अनुराग अवस्थी को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने की। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक अभिषेक चौहान ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अनुराग मिश्र, सुहैल हैदर अल्वी, जितेन्द्र सिंह चौहान, सतनाम सिंह, उत्तम कपूर, मनीष वर्मा, संतोष त्रिपाठी. केएस त्रिपाठी, ऋषि मेहरा, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
Leave a comment