बस्ती (बहादुरपुर)। विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर में मनरेगा कार्य के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है। वर्तमान समय में बेनीपुर में 300 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाए जाने के आरोप हैं।
पड़ताल में पता चला कि मनरेगा कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान कमलावती देवी, रोजगार सेवक/महिला मेट, सचिव राघेन्द्र सिंह, तकनीकी सहायक प्रेम प्रकाश गुप्ता द्वारा बड़ा खेल किया जा रहा हैं । धरातल पर तीनों स्थानों पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं। तीनों जगह कोई मनरेगा कार्य भी नहीं हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बेनीपुर में ज्यादातर जगहों पर पानी भरा है। वर्तमान में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है। कागज में भले ही मनेरगा कार्य चल रहा हो।
वर्तमान समय में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है । धान की रोपाई के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में मनरेगा कार्य के लिए 300 मजदूरों का मिल पाना संभव नहीं है। इसके बावजूद मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर खेल किया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान कमलावती देवी, सचिव राघेन्द्र सिंह और तकनीकी सहायक प्रेम प्रकाश गुप्ता से फोन के माध्यम से जानकारी मांगने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने फोन कॉल रिसीव नहीं किया । उक्त प्रकरण में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment