जीएम विनय कुमार ने किया उद्घाटन, योजनाओं की जानकारी दी
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की नई शाखा का कार्यालय शनिवार को खुल गया है। विधिवत पूजन के बाद कंपनी के यूपी सेंट्रल के जनरल मैनेजर विनय कुमार ने विभूतिखंड स्थित अर्बनिक बिजनेस पार्क के चौथे तल पर नए कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ब्रांच मैनेजर्स के साथ रीजनल मैनेजर संदीप श्रीवास्तव, मुख्य शाखा प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव व रीजनल ट्रेनर सामंत बिसारिया उपस्थित रहे। विधिवत पूजन व हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में कर्मचारी और बीमा सलाहकार मौजूद थे।
बीमा कंपनी के यूपी सेंट्रल के जनरल मैनेजर विनय कुमार ने कहा कि आईआरडीएआई की मंशा है कि सभी तक बीमा कवर का लाभ पहुंचें। बजाज ने इसी को अपना उद्देश्य बना लिया है। यहां कस्टमर को हर तरह की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी सेंट्रल में आज 250 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। दो साल पहले इनकी संख्या मात्र 50 थी। सभी के लिए बीमा की उपयोगिता और जरूरत पर जोर देते हुए विनय कुमार ने कहा कि बजाज के पास आज हर तरह के प्रोडक्ट हैं जो कस्टमर की हर जरूरत को पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे पास कई ट्रेडिशनल और मार्केट बेस्ड प्लान हैं, जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफीद हैं। बजाज लाइफ हर साल अपने कस्टमर्स को बीमा कवर के साथ बेहतर रिटर्न दे रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी का क्लेम सेटलमेंट 99.23 फीसदी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बजाज लाइफ के कार्यलय से कस्टमर को पूरी सहूलियत मिलेगी। उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
Leave a comment