सिद्धार्थनगर। बारिश के चलते बांसी नगर पालिका के तमाम वार्डों में नाले उफना गए। नालों का पानी सडक़ों और गलियों में भर गया। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। पहली बारिश में ही नगर पालिका की पोल खुल गई। बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई कराने की तैयारियां धरी रह गईं।
इसका कारण जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कार्य में लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह नालियां टूटी हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। प्रतापनगर मोहल्ले में सडक़ पर पानी भरने से लोगों को जाने-आने में परेशानी हो रही है। प्रतापनगर मोहल्ले की सभासद प्रतिमा वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रायनी और अधिशासी अधिकारी प्रताप नगर मोहल्ले में सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं।
Leave a comment