उन्नाव। जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे रविवार देर शाम एक राजगीर मिस्त्री पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीखेड़ा मजरा सूसूमऊ निवासी भैरव प्रसाद (55) राजगीर मिस्त्री का काम करता था। रविवार को मजदूरी के पैसे लेने गंगा पार शिवराजपुर क्षेत्र में गया था। ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम घर लौटते समय भैरव प्रसाद गंगा पार करके अपने क्षेत्र में पहुंचा और गिर गया। इस बचि जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे नोंच डाला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
सोमवार सुबह खेतों की तरफ पहुंचे ग्रामीणों शव पड़ा देखा। मौके पर पड़े आधार कार्ड से भैरव प्रसाद की पहचान हुई। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी सुमन एवं दो नाबालिग बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ï
Leave a comment