सिराथू (कौशांबी)। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर स्थित मेला बाग मूरतगंज के नजदीक तालाब में छोटू (12) पुत्र धनी लाल साथियों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। जानकारी पर ग्रामीणों ने छोटू को तालाब से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर मृतक छोटू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसके शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Leave a comment