बस्ती। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार की किशोर बैरक का मुआयना किया गया।
इसके साथ महिला बैरक, चिकित्सालय एवं रसोई घर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई घर व चिकित्सालय की स्थिति ठीक मिली। अधिकारियों ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से पूछताछ की। कहा कि किसी को कोई समस्या है, तो बताए। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अमित मिश्रा, अधीक्षिका जिला कारागार अंकेच्छिता श्रीवास्तव, जेलर, डिप्टी जेलर एवं जेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a comment