आकाश आनंद फिर बने नेशनल कोऑर्डिनेटर
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस बैठक में भतीजे आकाश आनंद ने मायावती के पैर छुए। मायावती ने आकाश के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही आकाश आनंद एक बार फिर से बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर मायावती ने कहा कि बसपा आने वाले चुनावों में मजबूती के साथ लड़ेगी। वह किसी भी दल के साथ गठबंधन करने नहीं जा रही है। बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक भाषण के बाद आकाश को मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। पिछले दिनों ही मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराखंड व पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया था।
Leave a comment