अमेठी। जिले के एक मछली पालक को धमकाकर रिश्वत मांगने वाले दो दरोगाओं और एक दीवान को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच मुसाफिरखाना के सीओ को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार इन्हौना क्षेत्र के शेखनगांव निवासी मारूफ अहमद को एक तालाब का पट्टा मिला था। उसमें मछली पालने के लिए मारूफ तालाब के किनारों को जेसीबी से ठीक करा रहा था। इसकी सूचना पर थाने के दरोगा अमरचंद्र शुक्ला, वीरेंद्र राय और हेड कांस्टेबल (दीवान) जनार्दन सिंह मौके पर पहुंच गए।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया। उसे छोडऩे के लिए पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर जेसीबी थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी अनूप कुमार सिंह ने पड़ताल कराई। इसके बाध दोनों आरोपी दरोगाओं व दीवान को निलंबित कर दिया।
Leave a comment