लूटकांड के आरोपी हैं गिरफ्तार बदमाश
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर इलाके के अनौरा में गुरुवार सुबह पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एवं एडीसीपी शशांक सिंह ने निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए बदमाशों ने केसरी खेड़ा में गत 14 जून को लांड्री लूटकांड को अंजाम दिया था। इस घटना में लांड्री मलिक के गले से सोने की चैन एवं हाथ की अंगूठियों सहित एक बाइक लूट ली गई थी।
घटनास्थल से एक बाइक, दो तमंचे व कारतूस और कुछ नगदी बरामद की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश इटावा व पीलीभीत जिले के निवासी बताये जा रहे हैं।
Leave a comment