कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली स्थित चकनिलकंठ में बने वाटर पार्क में शराबियों का जमावड़ा लगने पर रविवार को जमकर हंगामा हुआï। सुकरौली कस्बे से सटे वाटर पार्क संचालित होता है।
यह पार्क दो शिप्ट में चलता है। शाम को परिवार के लिए 4 बजे से संचालित होता है। सूत्रों की मानें तो इस वाटर पार्क में आए दिन विवाद होता है। रविवार को अपने परिवार के साथ गए कुछ लोगों ने शराबियों को देखकर आपत्ति जताई। लोगों ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क के अंदर शराबियों का जमावड़ा है। हर तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। इस पर परिवार सहित नहाने आये कई लोगों ने जमकर हंगामा किया और टिकट का पैसा वापस लेकर जाने की बात कहा। इस पर वाटर पार्क कर्मियों से काफी देर तक कहासुनी हुई।
Leave a comment