लखनऊ। बदायूं जनपद के बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ की छांव में बैठे छह ग्रामीणों को पिकअप वाहन ने कुचल दिया। इनमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर है।
ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया। बाद में वह चालक को छुड़ाने में कामयाब रहे।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल को मृत घोषित कर दिया। रामवीर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।
Leave a comment