श्रावस्ती कचहरी का मामला
श्रावस्ती। श्रावस्ती कचहरी में बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी के बीच एक अधिवक्ता अचानक बेहोश हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
भिनगा क्षेत्र के ग्राम गोठवा के मजरा चैलाही निवासी चंद्र कुमार पाठक (६५) अधिवक्ता थे। गुरुवार को वह भिनगा कचहरी आए थे। जहां वह अपना काम निपटा रहे थे। दोपहर बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गए साथ में मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें चौकी पर ले जाकर लिटाया।
अधिवक्ता उन्हें एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार, अधिवक्ता की मौत का कारण हार्ट अटैक था। अधिवक्ता की मौत की सूचना के बाद सभी अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए।
Leave a comment