घर के सामने व छतों पर रखें पानी
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज प्रशासन की ओर से जानवरों और पक्षियों के लिए अनूठी पहल शुरू की गयी है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पानी के बर्तन रखवाकर उनमें पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक पहल की गई हैं।
नगर पंचायत प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पशु एवं पक्षियों के लिए अपने घर के सामने व छतों पर जगह-जगह पानी के रखे जिससे भीषण गर्मी और धूप में जानवर और पक्षियों को साफ पानी मिल सके। स्वच्छ जल की अनुपलब्धता के कारण पशु पक्षी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें नालियों में बह रहे गंदे पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है।
ऐसे पशु-पक्षियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि जानवरों व पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए कई जगह पर व्यवस्था की गई है।उन्होंने नगर वासियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के सामने जानवरों व छतों पर पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था जरूर करे यह पुण्य का काम है। इस दौरान कासिम रिजवी, सबलू, महंत मिश्रा, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, शिवेंद्र, रतन, प्रिंस, शम्भू आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment