देवरिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को विकास भवन गाँधी सभागार एवं जिला पंचायत सभागार में दो पालियों में कराया गया है। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर के १३३ के सापेक्ष ०८ अनुपस्थित, मतगणना सहायक के १३३ के सापेक्ष ०२ अनुपस्थित, मतगणना सुपरवाइजर के १३३ के सापेक्ष ०८ अनुपस्थित साथ ही मतगणना संकलन माइक्रो आब्जर्वर २१ के सापेक्ष ०१ अनुपस्थित तथा मतगणना सहायक प्रथम (डाक मत पत्र) के १३ के सापेक्ष ०३ अनुपस्थित, इस प्रकार कुल २२ मतगणना कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
Leave a comment