बस्ती l (दुबौलिया ) – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया ( सरैया अतिबल ) पर तैनात स्टाफ नर्स साधना मिश्रा की बेटी रितिवी का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । रितिवी पुत्री रूप नारायण मिश्रा के दूसरे जन्म दिन के उपलक्ष्य में सीएचसी दुबौलिया (सरैया अतिबल ) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । सीएचसी प्रभारी सुशील कुमार समेत अन्य समस्त स्टाफ ने रितिवी को जन्मदिन की बधाईयां देते दीर्घ आयु की कामना किया । कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार , हरीश दूबे उर्फ कोट साहब , उमापति मिश्रा , राजू तिवारी , अनूप मिश्रा , डा० आशुतोष कुमार, डा० जैंत, डा०मिराज खान, डा० राकेश कुमार शुक्ला, डा० प्रभाकार चौधारी, रवि व विजय लैब टैक्नीशियन , उमेश कुमार, चंद प्रकाश , रुप नारायन मिश्रा , साधना मिश्रा, विजय मिश्रा , सत्यम मिश्रा , सोनी मिश्रा आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Leave a comment