कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह में कई पशु तस्करों को पकड़कर भेजा जेल
पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिये कोतवाली पुलिस ने कसी कमर
कोतवाली में गिरफ्तार पशुतस्कर पुलिस टीम के साथ
सकलडीहा चंदौली।
सकलडीहा चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार पशुतस्करों के खिलाफ धरपकड़ और गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को कोतवाल राजीव सिंह ने मुखबीर की सूचना पर मैजिक वाहन के साथ दो पशु तस्करों को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया है। केातवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई से पशुतस्करों में खलबली मची हुई है।
वाराणसी के चौबेपुर से होकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे निराश्रित पशुओं को बचाने की मुहिम कोतवाली पुलिस ने शुरू किया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह बथावर नहर के समीप गश्त पर निकले हुए थे। इसी बीच चौबेपुर के बेला से कु्ररता पूर्वक चार पशुओं को एक मैजिक में लादकर बिहार जा रहे पशुतस्करों की सूचना मुखबीर से मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पूछताथ के दौरान पशुतस्करों के पास से दो नायजायज चापड़ भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार पशुतस्कर बलुआ थाना के बिसुपुर गांव निवासी विशाल यादव और सदर कोतवाली के दौरीकोट निवासी नितीश को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया गया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी पशु तस्करों को बख्सा नही जायेगा। इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जायेगी। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, विनय और संदीप तिवारी रहे।
Leave a comment