लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग स्थित यूपी प्रेस क्लब में गुरुवार को भारतीय ईसाई मंच उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय ईसाई मंच के पदाधिकारियों को नियूक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उनमें प्रदेश संयोजक रिचर्ड कोकर भारतीय ईसाई मंच, उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण मसीह भारतीय ईसाई मंच, लखनऊ जिला संयोजक भारतीय ईसाई मंच रूत मसीहï, पास्टर राजेश पटेल जिला संयोजक मिर्जापुर, पास्टर श्याम नारायण मौर्या जिला संयोजक प्रयागराज, पास्टर राजकुमार जिला संयोजक सुल्तानपुर, पास्टर रजनीश जिला संयोजक बदायूं एवं पास्टर मैथियू लखनऊ नगर संयोजक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment