Home अयोध्या भाजपा का अहंकार जनता ने तोड़ दिया : तेज नारायण पांडेय
अयोध्यामुख्य समाचार

भाजपा का अहंकार जनता ने तोड़ दिया : तेज नारायण पांडेय

Share
Share

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री तेजनरायण पांडेय पवन ने कहा कि अयोध्या की जनता पग-पग पर छली और ठगी गई है। लोगों के मकान-दुकान उजाड़ दिये गये और उचित मुआवजा भी नहीं दिया। सत्ता के इशारे पर पुलिस-प्रशासन ने डराया-धमकाया और मनमानी तथा लूट-खसोट की। पीड़ित जनता फरियाद लेकर पहुंची लेकिन किसी ने नहीं सुना।

लोकसभा चुनाव में जनता को मौका मिला तो उन्होंने साइकिल का बटन दबा दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भाजपा के दंभ और अहंकार को यहां की जनता ने तोड़ दिया, जिसके चलते आज पीएम मोदी से ज्यादा चर्चा भाजपा के अयोध्या से हारने की है और इसी से बौखलाकर भाजपा के एजेंट सोशल मीडिया पर अभद्र और अमर्यादित टीका-टिप्पणी और बयानबाजी कर रहे हैं। शासन-प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बाबा के बुलडोजर में तेल खत्म हो गया हो, तो सपा कार्यकर्ता तेल का दाम दे देंगें। उन्होंने कहा कि यहां कि कहावत है कि बिना श्रीराम और बजरंगबली की इच्छा से यहां पत्ता भी नहीं हिलता, ऐसे में दलित और पासी बिरादरी के अवधेश प्रसाद को श्रीराम ने जिताया है। यह लोकतंत्र की, संविधान की और अयोध्या की जीत है। पूर्व मंत्री ने कहा कि राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्र श्रावस्ती सीट से हार गए लेकिन वहां की कोई चर्चा नहीं है। अयोध्या की हार पर विधवा-विलाप किया जा रहा है।

सवाल उठाया कि क्या अवधेश प्रसाद हिन्दू नहीं हैं। अभी भी समय है और भाजपा चेत जाए, एयरोसिटी तथा सड़कों व परिक्रमा मार्ग के विस्तार-निर्माण में सपा के एक्सप्रेस वे की तरह सर्किल रेट बढ़वाकर प्रभावितों को छह गुना मुआवजा दे। उन्होंने मौजूदा माहौल के मद्देनजर जीते सांसद अवधेश प्रसाद को उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इस दौरान श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, सै.जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, रक्षाराम, राम अचल यादव मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...