Home अयोध्या अयोध्या : राममंदिर मॉडल पर बनेगा नया डाकघर
अयोध्यादेशमुख्य समाचार

अयोध्या : राममंदिर मॉडल पर बनेगा नया डाकघर

Share
Share

 दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह के लिए बनेगा म्यूजियम

अयोध्या। योगी सरकार में अयोध्या धाम जंक्शन व महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब रामनगरी में राम मंदिर मॉडल पर नया डाकघर भवन भी बनेगा। अयोध्या धाम के बेगमपुरा में डाकघर के एक नए भवन का निर्माण 26 करोड़ की लागत से बनेगा।

डाकघरों को ग्राहकों के लिए अंडा ग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट व अन्य सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। कार्यदाई संस्था रेलवे विभाग की निर्माण इकाई ने प्रस्ताव व ले-आउट फाइनल करके डाक विभाग को भेज दिया है। डाक विभाग से धन आवंटन के बाद जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

 डाक भवन की छत ऊंची बनाई जाएगी

अयोध्या धाम के बेगमपुरा वार्ड स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के सामने 1737 वर्ग मीटर में नया डाकघर बनेगा। जिसके लिए रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। डाकघर मंदिर माडल पर विकसित किया गया है। रामनगरी में यह तीसरा सरकारी प्रतिष्ठान होगा जो मंदिर माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे पहले अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट मंदिर माडल पर बनाया गया है। ग्राहक सुविधा के मद्देनजर डाक भवन की छत ऊंची बनाई जाएगी, ताकि क्रास वेंटिलेशन रहे। 

योजना को मंजूरी मिल चुकी है

अयोध्या धाम के डाकघर का ले-आउट काफी आकर्षक है जो लोगों को लुभाएगा। ले- आउट अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का माडल के म्यूरल एज पर बनाया गया है। डाकघर के निर्माण के लिए योजना को मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से धन आवंटन की फाइल की रफ्तार धीमी बताई जा रही है। डाक विभाग की इस योजना को रेलवे की निर्माण इकाई मूर्त रूप प्रदान करेगी। नए या डाकघर को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी रेलवे के उप मुख्य अभियंता ऋषि यादव को सौंपी गई की है। बताया जा रहा है कि डाकघर निर्माण के लिए रेलवे के उप मुख्य अभियंता और डाक विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल सर्वे कर चुका है और डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक दक्ष से भी वार्ता हो चुकी है। लखनऊ की संस्था म्यूरल एज के आर्किटेक्ट अमित अग्रवाल ने डाकघर की भव्य मॉडल को अंतिम रूप दिया है।

दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह के लिए बनेगा म्यूजियम

रामनगरी में प्रस्तावित नया डाकघर भवन दो मंजिला होगा। जबकि ग्राहकों व डाककर्मियों के लिए अंडर ग्राउंड वाहन पार्किंग का भी निर्माण होगा। रेलवे विभाग की ओर से तैयार ले – आउट के मुताबिक दो मंजिला डाक भवन में भूतल पर कार्यालय और प्रथम तल पर म्यूजियम होगा। म्यूजियम में दुर्लभ डाक टिकटों के अलावा देश-विदेश में राम मंदिर स्मारक पर जारी डाक टिकट उपलब्ध होंगे, ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और भावी पीढ़ी डाक के इतिहास से अवगत हो सके। ग्राहकों व कर्मचारियों के लिए बेसमेंट में पार्किंग से लेकर प्रथम तल तक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। डाक विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के लिए सुसज्जित विश्राम गृह का निर्माण होगा। पूरा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...