अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टकसरा गांव में 15 मई की रात हुई डकैती व हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि 15 मई की रात इनायतनगर थाना क्षेत्र के टकसरा गांव में हुई डकैती व डीजे संचालक छेदी लाल चौरसिया की हत्या हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे में लगी इनायतनगर पुलिस, स्वाट सर्विलांस टीम ने सूचना के आधार के शाहगंज – कुचेरा मार्ग से घटना के आरोपियों निखिल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना पुराकलंदर, मुकेश निवासी मुबारकगंज थाना रौनाही, अर्जुन निवासी अरुवावां थाना पूराकलंदर, शनि निवासी अरुवावां थाना पूराकलंदर व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर डकैती में गया डीजे से संबंधित सामान बरामद कर लिया गया है।
Leave a comment