मुंबई। शुभ मुहुर्त शुरू होते ही रक्षाबंधन पर्व का उत्साह शुरू हो गया। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की, तो भाई उन्हें उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं। इस बीच भगवान गणेश को खुश करने की खबर भी आई है। दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के खजराना मंदिर में भगवान गणेश को दुनिया को सबसे बड़ी राखी अर्पित की गई है। ये राखी मंदिर में ही तैयार की गई है।
भगवान गणेश के भक्तों के एक संगठन ने सोमवार को रक्षा बंधन पर इंदौर में भगवान खजराना गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी को 169 वर्ग फुट लंबी राखी अर्पित की। संस्था का दावा है कि पर्यावरण बचाने की थीम पर बनी यह दुनिया की सबसे बड़ी राखी है।
श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के शुभ मुहुर्त पर शहर के खजराना गणेश मंदिर में यह राखी भगवान को अर्पित की गई… उन्होंने इसे पर्यावरण बचाने की थीम पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी राखी बताया. शर्मा ने कहा कि 13 & 13 फीट लंबी राखी की डोर 101 मीटर लंबी है और इसे पूरे मंदिर परिसर में बांधा गया है। उन्होंने बताया कि राखी का वजन 125 किलोग्राम है और इसे 15 कलाकारों ने एक पखवाड़े में तैयार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम जो संदेश दिया था, उसको आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण की भावना से शेष राखी का निर्माण किया गया है। राखी के निर्माण में लोहे का बेस, थर्माकोल, वेलवेट कपड़ा, 101 मीटर रेशम की डोरी, थर्माकोल की गणेश प्रतिमा, प्रोफाइल शीट, आर्टिफिशियल प्लांट, फाइबर की पृथ्वी, रबर सॉल्यूशन रबर, वॉटर कलर, आदि। राखी का वजन 125 किलो है।
Leave a comment