सकलडीहा (चंदौली)। सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय के बच्चे कई महीनों से बिना भवन के ही पढ़ाई कर रहे हैं। इससे बच्चों को काफी परेशानी होती हैं। बच्चों को पढ़ाने में विद्यालय के शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए टेबल, बेंच के साथ टाई, बेल्ट, जूता, मोजा के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। दूसरी तरफ सकलडीहा टीमीलपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चे कई माह से खुले आसमान के नीचे शिक्षण ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं।
प्रधानाध्यापक का कहना है कि धन के अभाव में विद्यालय का काम अधर में पड़ा हुआ है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय निर्माण कार्य में कई प्रकार की कर्मियों की जानकारी प्राप्त हो रही थी। जिसकी शिकायत को देखते हुए संबंधित को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। अब जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक दूसरी किस्त लागू नहीं हो सकता है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि इन अधिकारियों के लिए पढ़ाई के कारण हमारे बच्चे खुले आसमान के नीचे या फिर एक ही कमरे में बैठकर पढऩे के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर जांच की कार्यवाही को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए विद्यालय निर्माण को पूर्ण कराने का कार्य करें, जिससे बच्चों को विद्यालय की छत प्राप्त हो सके।
Leave a comment