Home मुख्य समाचार रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा जन सहयोग से कराया गया गरीब कन्या का विवाह्
मुख्य समाचार

रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा जन सहयोग से कराया गया गरीब कन्या का विवाह्

Share
Share

बाँदा। रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा जन सहयोग से एक गरीब परिवार की बेटी मानसी धुरिया का विवाह कानपुर से आई बारात में शरद कुमार कश्यप के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ रिज़वान अली अध्यक्ष रोटी बैंक की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई।इस शादी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रमौलि भारद्वाज प्रबंधक डीआरपब्लिक इण्टर कॉलेज रहें।उन्होंने रोटी बैंक टीम के साथ वर वधू को शादी का प्रमाण पत्र देकर अपना आशीर्वाद दिया।इस शादी कार्यक्रम में विशेष सहयोग करनेवाले मनीष कुमार श्रीवास्तव,संदीप फ्लॉवर डेकोरेटर,राजू हलवाई,सुधांशु अग्रवाल,जावेद अली बबलू,शफ़ीक़,अनस अंसारी, सीमा नंदा रहें तथा शहर के जागरूक ज़िम्मेदार लोगों द्वारा तथा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों का भी सहयोग रहा।रोटी बैंक टीम के द्वारा बारात का स्वागत फूलों की बारिश कर और माले पहनाकर किया गया।इसके उपरान्त शादी के सभी कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए।रोटी बैंक टीम ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत पूरे जोश के साथ किया तथा पूरे दान-मान के साथ कानपुर से आई बारात को विदा किया।इस शादी कार्यक्रम में आये अतिथियों में अंसार अहमद सिद्दीकी,यूसुफ खान बबलू,यातायात पुलिस निरीक्षक संजय सिंह,डॉ0 भूपेन्द्र सहाय,श्यामबाबू राजस्व अमीन पैलानी,वाजिद अली,राहत खान,गुड्डन खान पत्रकार,मुशर्रफ खान,सद्दू अली, सुरेश चन्द्र जायसवाल,पुलिस काउन्सलर ज़ोन,तुलसीदास श्रीवास पेशकार न्यायालय आदि ने भी वर वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।इस शादी में रोटी बैंक टीम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी सेवा प्रदान की।सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव,मुईन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष,हसमत अली उपाध्यक्ष, आसिफ़ बेग आजीवन सदस्य,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, अब्दुल मुजीब राजू मीडया प्रभारी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष,रीना कन्नौजिया महिला उपाध्यक्ष,प्रीति शिवहरे महिला संगठन मंत्री,प्रसून श्रीवास्तव,राहुल अवस्थी, बरईमानपुर,अलीमुददीन,मोहम्मद अकबर,सुरेश कुमार साह, पप्पू,एहसान अली,कय्यूम अली, शाहान अली,राकिब फ़ारूक़ी, नज़ाकत अली शम्मी, मोहम्मद शरीफ़, मोहम्मद दानिश,मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद मुईन,मोहम्मद सईद, उमंग सिंह,सोनू श्रीवास,मोहम्मद अख़्तर, मोहम्मद मोनिस,इरफ़ान हुसैन,रश्मि शुक्ला पूजा,देवीचरन शुक्ला, अक़ील खान,आसिफ़ खान, सरताज, जीतेन्द्र धुरिया,शेखर धुरिया,शफ़ीक़ भाई, फरज़ाना बेगम, रेशमा खान, नग्गो खातून,मीना खातून,रिया खान, अभिषेक शुक्ला,आनद कुमार नाग, ज्ञानू सिंह,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, मोहम्मद आशिक़,रईस खान,अमित कुमार,मोहम्मद रज़ा,फहद उल्ला, रिज़वान खान आदि मानसी धुरिया का विवाह कानपुर से आई बारात में शरद कुमार कश्यप के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई।इस शादी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गरीबों के मददगार चंद्रमौलि भारद्वाज प्रबंधक डीआर पब्लिक इण्टर कॉलेज रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...