सिद्धार्थनगर। स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल के निर्देश पर कन्हैया प्रसाद कनौजिया ने बाढ़े से घिरे जोगिया ब्लॉक के कई गांवों का जायजा लिया।
बाढ़ से गिरे गांव गायघाट, अमरिया पटखौली, हरनी. मझगवां, पेंडारी खुर्द, टांडिया बाजारï, सकलदीप रीवा नानकार आदि गांवों का दौरान करने के साथ कन्हैया प्रसाद ने प्रभावित लोगों को शासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद कनौजिया के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनु. मोर्चा के बृजेश कुमार चौधरी, बांगरा ग्राम सभा के कोटेदार पिंटू गुप्ता, दिनेश कनौजिया, विकास भारती, अशोक चौधरी, दीपचंद कनौजिया, प्रधान पवन जयसवाल, प्रधान राधेकृष्ण वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment