कौशांबी। स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय शुक्रवार को खुल गए। मंझनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 12 के प्राथमिक विद्यालय समदा के प्रधान अध्यापक भोलानाथ दिवाकर और विद्यालय के समस्त सहायक अध्यापकों ने बच्चों के माथे पर रोली का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के प्रथम दिवस पर बच्चों की संख्या अधिक नहीं दिखी। अध्यापकों ने बच्चों के घर जाकर स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी अपने बच्चों को निर्धारित समय पर विद्यालय भेजें।
Leave a comment