चेता प्रशासन : चार घंटे में भरे गये गड्ढे, इमामबाड़ा के पास रिसाव को किया गया दुरुस्त
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में जलभराव और राम पथ सहित और कई सडक़ों के गड्ढों में तब्दील होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत एवं जलनिकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद संबंधित विभाग सडक़ें दुरुस्त करने में जुट गए।
अयोध्या में दो दिनों से हो रही बरसात ने राम नगरी की गलियां लबालब हो गईं। रामपथ व अन्य सडक़ों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए, जिसे लेकर नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व जल निगम ने मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। रामपथ पर 12.50 किमी नई सीवर लाइन बिछाई गयी है। इसमें 105 गलियां जुड़ी हैं। इस पथ पर 520 मैनहोल का निर्माण कराया गया है। मैनहोल के पास रात्रि में अत्यधिक वर्षा के कारण पानी के रिसाव से गड्ढे हो गये। इमामबाड़ा में पेयजल लाइन टूट जाने के कारण रिसाव होने लगा। इसे दुरुस्त किया गया।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वर्षा के पूर्वानुमान के अनुरूप जलभराव की समस्या के समाधान को लिए अयोध्या महानगर में नगर निगम ने जोन वार टीम गठित की है। महानगर क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है जिससे किसी समय आवश्यकता पडऩे पर तुरंत टीम रवाना कर जलभराव या सडक़ पर गड्ढे की मरम्मत की जा सकती है। इसके लिए अयोध्या धाम जोन, कौशलपुरी जोन व अवधपुरी जोन बनाया गया है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटा सक्रिय रहेगा।
Leave a comment