अयोध्या। अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर मऊ शिवाला बाजार के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार इंटर के छात्र को कुचल दिया। छात्र को पिकअप में फंसक घिसटताï देख स्थानीय लोगों ने दौडक़र चालक को दबोच लिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के सरियावां मजरा पहली का पुरवा निवासी पवन कुमार का 15 वर्षीय बेटा लकी कोचिंग पढऩे साइकिल से अयोध्या शहर की ओर जा रहा था। मऊ शिवाला बाजार पार करते ही एकल दिशा में मिल्कीपुर बाजार से यात्रियों को बैठाकर अयोध्या शहर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने लकी को कुचल दिया। लकी साइकिल समेत पिकअप में फंसकर घिसटने लगा। ये देख स्थानीय लोगों ने पिकअप को घेरकरचालक को दबोच लिया। इसी बीच मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कोतवाली कैंट प्रभारी संजय मौर्य का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा।
Leave a comment