लखनऊ के इटौंजा इलाके में हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच
लखनऊ। राजधानी के इटौंजा इलाके में शर्त लगाकर ट्रैक्टरों पर स्टंट करते वक्त एक युवक की जान चलीग गई। यह हादसा एक ट्रैक्टर पलटने से हुआ। इसके बाद स्टंटबाजी कर रहे लोग युवक का शव लेकर सीतापुर रवाना हो गए। स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
इटौंजा इलाके के अटेसुआ गांव में सीतापुर के अटरिया हिम्मतनगर निवासी नीरज (30) ट्रैक्टर लेकर आया था। बताया जा रहा है कि अजरैलपुर निवासी जोगेंद्र से स्टंट करने को लेकर 15 हजार रुपये की शर्त लगी। शाहपुर मैदान में दोनों ट्रैक्टर के बीच चेन बांधी गई और नीरज व जोगेंद्र चेन से बंधे ट्रैक्टरों को विपरीत दिशा में दौड़ाने लगे। जोगेंद्र ने. अपने ट्रैक्टर की गति बढ़ाई तो नीरज का ट्रैक्टर उठा गया। उसके बाद पलट गया। उसके नीचे दबकर नीरज की मौके पर मौत हो गई।
Leave a comment