कई माह से वेतन न मिलने से नाराजगी
लखनऊ। शहर के कैसरबाग बस अड्डे के पास रविवार को रोडवेज का संविदा चालक राजू सैनी मोबाइल टॉवर परचढ़ गया। वह कई माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज था।
जनपद अलीगढ़ में संविदा पर कार्यरत रोडवेज चालक राजू सैनी का आरोप है कि उसे कई महीनों से वेतन नहीं मिला। टॉवर पर चढऩे से पहले वह अपने परिवार के साथ नीचे धरने पर बैठा था। राजू के टॉवर पर चढऩे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया। रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
टावर के पास ही राजू की पत्नी भावना, बेटी खुशबू और बेटा अमन मौजूद था। राजू का कहना था कि उसे कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। उसने परिवहन मंत्री के आने पर ही नीचे उतरने की शर्त रखी। मौके पर पहुंचे कैसरबाग बस अड्डे के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने राजू को भुगतान करने का आश्वासन दिया। बताया कि खजांची को बुलाया है। तुरंत भुगतान कर दिया जायेगा।
Leave a comment