लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी की बैठक
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। बैठक में भतीजे आकाश ने मायावती के पैर छुए। इस पर मायावती ने आकाश के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने आकाश की पीठ भी थपथपाई।
इस बैठक में पार्टी के सभी राज्यों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। मालूम हो कि शनिवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने पूर्व नेशनल कोआर्डिनेटर एवं अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद को उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक बनाया। इसे आकाश की पार्टी में वापसी का संकेत माना जा रहा है।
Leave a comment