कौशाम्बी। जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बगीचे से आम तोड़ने को मना करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोपी युवकों ने महिला पर लाठी मार घायल कर दिया। घायल महिला के बीच बचाव में आए देवर व बेटे को भी हमलावर युवकों ने पकड़ कर पीट दिया। थाना पुलिस ने एक पक्ष से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव के रहने वाले शिवकुमार पाठक गांव में खेती कर अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने गांव के बाहर आम का बगीचा लगा रखा है। शिवकुमार पाठक के मुताबिक, पिपरहटा गांव का युवक हिमांशु कुमार आम की बाग से आम तोड़ रहा था। जिसे देख बगीचे की रखवाली कर रही शिवकुमार की पत्नी पूजा ने उसे मना किया। इस बात से नाराज हिमांशु वह उसके साथ आए दो युवकों ने महिला पूजा पर लाठी मार कर हमला कर दिया। लाठी की चोट से बेसुध हो कर गिरी पूजा को बचाने आए उसके देवर अशोक पाठक व बेटे पर भी हमलावर युवकों ने लाठी डंडे चलाएं। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।
मारपीट के इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायल एक पक्ष के महिला व 2 पुरुषों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की शिकायत पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Leave a comment