Home मुख्य समाचार भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परनिर्वाण दिवस पर जनता दल यूनाइटेड रामपुर यूनिट के द्वारा पुण्यतिथि मनाई गयी
मुख्य समाचार

भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परनिर्वाण दिवस पर जनता दल यूनाइटेड रामपुर यूनिट के द्वारा पुण्यतिथि मनाई गयी

Share
Bd595516 2ac0 403e 8293 B583057a187f
Share

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश

6e9f882b 1515 4e15 9f01 5b2ee5ef7ef3

रामपुर l भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पर निर्वाण दिवस पर जनता दल यूनाइटेड रामपुर यूनिट के तत्वाधान में विशाल विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम किसान मेला रठौडा पंडाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर तड़परात सभी पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वह सरदार पटेल ही थे जिन्होंने सैकड़ो रियासतों में बटे भारत को अपनी दूरदर्शिता से आज का अखंड भारत बनाया गया। कश्मीर हो या चीन जहां सरदार पटेल जी की बात नहीं मानी गई वहां भारत को आज भी नुकसान उठाना पड़ रहा है हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है कार्यकर्ताओं से और मुख्य अतिथि ने ने बताया की नीतीश कुमार जी भी छोटे सरदार पटेल हैं उन्होंने जो विपक्षी दल थे उनको एकता में पुवाया और गठबंधन बनाए और गठबंधन का नाम दिया इंडिया जिससे मौजूदा शासन सत्ता घबराई हुई है और बार-बार इंडिया शब्द को हटाना चाहती है यह सरकार अडानी अंबानी की सरकार है हमारी लड़ाई कैमरा बनाम लुटेरा की है 2024 में देश की जनता अपने वोट के माध्यम से भाजपा सरकार को चोट पहुंचा और गाड़ी पर किसान समाजवादी सोच के नेता पर मेरा समाज के बेटों को देश के गाड़ी पर बैठा है तभी इस देश का नौजवान किसान मजदूर महिलाएं खुशहाल होंगे लगभग दसियों जनता अपने मुख्य अतिथि को सुनने आई भरे जनता की भारी भीड़ देखकर में शालिनी पटेल को खुशी का ठिकाना न रहा । पटेल ने आगे कहा आज संविधान खतरे में है युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे किसान आवारा पशुओं से परेशान है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार जदयू का जनाधार बढ़ता देख बीजेपी सरकार घबराई हुई है । विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुमार भारतीय ने कहा कि भाजपा की सरकार देश में दो कानून चला रही है घरेलू सिलेंडर मध्य प्रदेश और राजस्थान में ₹500 मिल रहा है वह उत्तर प्रदेश में ₹1000 का मिल रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटका कर हिंदू मुस्लिम में फसाए रखना चाहती मन नीतीश कुमार और जदयू की सिपाही से भाजपा इतनी डरी हुई है कि 24 दिसंबर को होने वाले नीतीश कुमार जी की रैली को परमिशन नहीं दिया गया है देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी मौजूदा शासन सत्ता को 2024 में हटाएगी और समाजवादी सोच के नेता को देश कुर्सी पर बैठाएगी है मंच पर उपस्थित कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय सचिव उमेश चंद्र पटेल ने कहा कि आज देश को सरदार पटेल जैसे दूरदर्शी सोच वाले नेतृत्व की जरूरत है प्रदेश सचिव भानु प्रताप सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज उपस्थित जन सैलाब ने साबित कर दिया कि प्रदेश और देश की जनता अब बदलाव के मूड में है जनता आज भाजपा के शासन में खुद को ठगा सा महसूस कर रही है । मंच में उपस्थित मुख्य अतिथि मां शालिनी सिंह पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य मां टेक चंद्र पटेल , मां रवींद्र कुमार भारतीय ने कार्यक्रम में आए विकलांगों गरीबों पुरुषों , महिलाओ को 200 कंबल का वितरण किया कंबल पाकर लोग पार्टी की कार्यों की सराहना करते दिखे करके पूर्व प्रधान ऐसी गुलजारी लाल गंगवार, पूर्व प्रधान नरेश कुमार धर्मपाल ,डॉक्टर विशाल गंगवार, हवलेश कुर्मी डॉक्टर तेज की रामसागर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नालाल गंगवार ,होरीलाल गंगवार, इंद्रपाल गंगवार ,उमेश पटेल मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह यादव जदयू मीडिया प्रभारी हरदेव सिंह सोमपाल गंगवार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपुर के जिला अध्यक्ष जगदीश शरण पटेल जी को बरेली के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल गंगवार महिला मंच जदयू जिला अध्यक्ष गीता सक्सेना , तेजराम जाटव , अभिशेख ,कमल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...