उन्नाव: विकसित भारत संकल्प यात्रा का लगातार ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंच सके। वह लाभार्थी उस योजना का लाभ ले सके। इसलिए इस यात्रा को गांव-गांव ले जाकर योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जा रही है। जिससे कोई भी लाभार्थी जिस योजना में वह पात्र है। उस योजना से वंचित न रह सके। इस यात्रा में जिले के सभी जनप्रतिनिधि और जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सहित भाजपा पदाधिकारी इन यात्राओं में पहुंचकर योजनाओं को बता रहे हैं।
इसी क्रम में विधायक बृजेश रावत ने आज मोहान विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड हसनगंज के ग्राम पंचायत दयालपुर में विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सफीपुर ग्राम पंचायत डकौली में विधायक पंकज गुप्ता ने जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा के साथ विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम कंजौरा और सदमपुर में, विधायक श्रीकांत कटियार ने विधानसभा बांगरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर में ब्लॉक प्रमुख सहित नगर पंचायत चेयरमैन ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में सहभागिता कर मुख्यमंत्री का लाइव उदबोधन सुन कार्यक्रम में जन चौपाल लगाकर जनता से संवाद कर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के स्वीकृति पत्र वितरित कर लोगों को आदर्श नागरिक के दायित्वों के निर्वहन की संकल्प दिलाया एवं उपस्थित जनसमूह को भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के बारे में प्रचार वैन के माध्यम से बतलाया ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व लाभार्थियों को खतौनी, आवास के प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किये।एलईडी वाहन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को दिखाया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर पंकज गुप्ता ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को दिया जा रहा है उन योजनाओं को लेकर जनता का जागरूक करने छूटे हुए लाभार्थियों को इन मंचों के माध्यम से पहुंचा रहे हैं मैं गर्व के साथ यह बात कह सकता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जितनी योजनाओं को धरातल पर उतारकर कार्य किया गया है उतनी योजनाएं आजादी के 75 वर्षों में नहीं दिखाई दीं जब आम जनमानस जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो उनकी जवाबदेही जनता के प्रति होती है मुझे आज बड़ी खुशी है कि मोदी जी ने गारंटी की गाड़ी गांव गांव भेजकर सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित की है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन रिंकू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू प्रधान फतेह बहादुर सिंह जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविन्द सिंह, कैलाश शुक्ला, प्रमेश चौधरी सहित शक्तिकेन्द्र संयोजक बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Leave a comment