अयोध्या। विकासखंड बीकापुर क्षेत्र के उमरनी पिपरी में प्रधान दयाराम वर्मा की आवास पर मंगलवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डॉ. सोनेलाल पटेल की ïजयंती मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते जीवन के बारे में चर्चा की गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रामशिला पटेल विधि मंच के प्रदेशाध्यक्ष अपना दल केमरावादी थे। अध्यक्षता स्वामीनाथ पटेल तथा संचालन भागीरथी वर्मा ने किया।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि रामशिला पटेल ने कहा कि सोनेलाल किसानों, शोषितों, वंचितों व दलितों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। इनके अधिकार के लिए डॉ. पटेल ने प्रदेश ही नहीं देश के कई प्रांतों में भ्रमण कर लोगों में स्वाभिमान जगाया। जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने अपना जीवन समाज के दबे-कुचले और पिछड़े लोगों के लिए समर्पित कर दिया था।
इस मौके पर अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिला उपाध्यक्ष दयाराम पटेल, अशोक कुमार वर्मा, तारुन ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पटेल, धनपाल पटेल, अर्जुन पटेल, रामसागर पटेल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a comment