मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष का दावा
अयोध्या। रामनगरी में राम मंदिर का निर्माण कार्य मार्च २०२५ तक पूरा हो जाएगा। रविवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुरू हुई। बैठक स पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि परकोर्ट सहित राम मंदिर का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित होने वाले राम दरबार की मूर्तियां संगमरमर की होगी। इसके लिए टेंडर निकाला गया है। इसी जुलाई माह में टेंडर खुलेगा। इसके बाद मूर्ति निर्माण का काम शुरू होगा। राम मंदिर केप्रथम तल का कार्य भी अगले माह पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरे तल का कार्य होगा।
Leave a comment