Home लखनऊ प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित
लखनऊ

प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित

Share
Share

लखनऊ। वाराणसी से इंटरव्यू देकर लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर पहुंची एक महिला को ऑटो चालक द्वारा किडनैप किए जाने और मलीहाबाद क्षेत्र में आम के बगीचे में दरिंदगी कर उसकी हत्या मामले में गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड व रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर व कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य जोन की विशेष टीमें लगाई हैं। सभी टीमें ऑटो चालक और उसके साथियों के तलाश में जुट गई हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही घटना में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अभी तक घटनाक्रम में एक महिला ने आलमबाग बस अड्डे से ऑटो किया था और चिनहट में अपने भाई के घर जाने निकली। महिला ने ऑटो में बैठते ही अपने भाई को लाइव लोकेशन भेजी और लगातार उससे बात कर रही थी। रास्ते में ऑटो ड्राइवर अचानक रास्ता बदल कर उसे मलिहाबाद इलाके के एक आम के बाग में ले गया। जहां लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

लोकेशन बदलने पर महिला के भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, महिला की हत्या हो चुकी थी। हालांकि महिला के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
लखनऊ

69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इको गार्डन में मनाई बाबा साहब की जयंती

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नौकरी की मांग कर रहे आरक्षित...

लखनऊ

डीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबासाहेब...